*अग्रसेन जन्मोत्सव पत्रिका का विमोचन, तैयारियां जोरों पर* 
5150वीं श्री महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर होंगे अनेको कार्यक्रम का आयोजित
*शिवगंज/ अग्रवाल पंचायत सेवा समिति छावनी द्वारा बुधवार को अग्रसेन भवन छावनी में अग्रसेन जन्मोत्सव पत्रिका का विमोचन किया गया। दो दिवसीय महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक संध्या, प्रभात फेरी, हवन एवं शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का शुभारंभ 21 सितंबर को द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है।
अग्रसेन जयंती पत्रिका विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष दिनेश बिंदल, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र मित्तल, संयोजक सुरेंद्र अग्रवाल, सहसंयोजक संजय बी अग्रवाल, दीपक बिंदल, दिलीप सिंहल, मुरलीधर अग्रवाल, अशोक ऐरन, राजेंद्र गर्ग, कृपाशंकर सिंहल, सुनील मित्तल, हिम्मत गर्ग सहित समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।घ
