Explore

Search

December 6, 2025 9:13 am

अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से सजी प्रेरणादायक गतिविधि,अभिभावकों को किया सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से सजी प्रेरणादायक गतिविधि,अभिभावकों को किया सम्मानित

 सक्रियता बढ़ाने हेतु हुआ कार्यक्रम , बालकों व अभिभावकों को किया सम्मानित

सिरोही / पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत अभिभावकों और विद्यार्थियों की संयुक्त सहभागिता से प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन हुआ।

प्रधानाचार्य हीरा खत्री तथा पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों की विद्यालय से जुड़ाव भावना को मजबूत करना और बालकों के आत्मविश्वास में वृद्धि करना है।कार्यक्रम में अभिभावक पिन्टा राम, शोभा कुमारी, शाहरुख खान, गुलप्सा बानू, सुगना देवी, शैतान राम, रुखसार बानो और मोहम्मद हुसैन ने बच्चों के साथ मिलकर आकर्षक पोस्टर तैयार किए। वहीं बच्चों ने अपने माता–पिता, दादा–दादी, नाना–नानी के साथ मिलकर प्राकृतिक दृश्यों को ड्राइंग के माध्यम से उकेरा। अभिभावकों और बालकों की इस अनूठी टीमवर्क ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।सक्रिय सहभागिता के लिए अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। राव ने बताया कि अभिभावकों की सक्रियता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम हर माह आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे न केवल सहभागिता बढ़ रही है, बल्कि बालकों के पोर्टफोलियो पर सार्थक चर्चा भी हो रही है। मासिक बैठकों में अभिभावकों और विद्यालय के मध्य सहयोग व साझेदारी का भाव मजबूत हो रहा है, जिससे विद्यालय के प्रति अभिभावकों का रुझान निरंतर बढ़ रहा है और विद्यार्थियों के उत्साह में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।अंत में अल्पाहार के साथ पोर्टफोलियो चर्चा सत्र विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुमन कुमारी, वर्षा त्रिवेदी, देवीलाल, श्रीमती शर्मिला डाबी, श्रद्धा सिंदल, कल्पना चौहान, कुसुम परमार, चंद्रकांता चौहान, सोनल राठौर, संतोष कुंवर, कीर्ति सोलंकी, अजय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।यह पहल विद्यालय, अभिभावक और बालक—तीनों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय और प्रेरणादायक कदम साबित हो रही है।

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर