Explore

Search

December 6, 2025 9:15 am

ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के अष्टम सामूहिक विवाह महोत्सव का भव्य समापन, 12 जोड़ों ने लिए सात फेरे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के अष्टम सामूहिक विवाह महोत्सव का भव्य समापन, 12 जोड़ों ने लिए सात फेरे

सांसद लुबाराम चौधरी एवं राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सामूहिक विवाह समारोह में भी शिरकत

शिवगंज – श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सामूहिक विवाह सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय अष्टम सामूहिक विवाह महोत्सव का रविवार को पारंपरिक रीति-रिवाज़ों और हर्षोल्लास के बीच शुभ समापन हुआ।

समाज के धर्मशाला प्रांगण में आयोजित इस भव्य आयोजन में 12 वर–वधु के पवित्र गठबंधन के साथ पूरे परिसर में मंगल ध्वनियां कि गूंज उठीं। शनिवार को गणेश स्थापना व विधिवत पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद दोपहर 2 बजे दूल्हों की बारातों का धूमधाम से स्वागत हुआ। शाम 3 से 5:30 बजे तक हल्दी–मेहंदी की रस्मों ने आयोजन को पारम्परिक रंगों से सराबोर कर दिया। इसके बाद लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया तथा रात्रि में स्नेहपूर्ण स्वरुचि भोज के बाद मनमोहक संगीत संध्या व डांडिया रास ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। रविवार की सुबह सामूहिक नाश्ते के बाद 8 बजे बंदोली–मिलनी, तोरण सामेला और वर आरती के साथ विवाह संस्कारों की औपचारिक शुरुआत हुई। मंत्रोच्चारण और वेदिक परंपराओं के बीच 12 जोड़ों ने पाणिग्रहण संस्कार के साथ जीवनभर साथ निभाने का वचन लिया। इसके बाद सामूहिक स्नेह भोज और विदाई व सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष मोहनलाल जोजावरा, उपाध्यक्ष फुटरमल धांधल, गौरव कुमार परिहार, महामंत्री दीक्षित झाड़ोलिया, मंत्री इंद्रमल हेडाऊ, कोषाध्यक्ष कांतिलाल सांकरिया, सहकोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश लायचा, मुख्य सलाहकार समितियाँ, संरक्षकगण, प्रवीण सोनी, राजू सोनी, अखिल भारतीय महिला संस्था राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उषा सोनी मंडोरा, पुष्पा सोनी ,आशा सोनी, मधु सोनी सहित सिरोही, जालोर, पाली, राजसमंद, उदयपुर जिलों के समाज पदाधिकारियों ने पूरी व्यवस्थाएं संभालीं एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलत राम, रसिक भाई सोनी ,जेडी जोजावरा भी सामूहिक विवाह में अपनी उपस्थिति दी। महोत्सव में पहुंचे शिवगंज के पत्रकार बंधुओं का भी समिति की ओर से साफा, दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। समाज की एकता, सहयोग और संस्कारों की इस अनूठी मिसाल ने न केवल लाभार्थी परिवारों के चेहरे खुशी से खिला दिए, बल्कि पूरे क्षेत्र में सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर