Explore

Search

December 6, 2025 9:13 am

शिवगंज से भीनमाल जा रही महिला के बैग से 10 तोला सोने के जेवर चोरी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिवगंज से भीनमाल जा रही महिला के बैग से 10 तोला सोने के जेवर चोरी

शिवगंज। शिवगंज से भीनमाल जा रही बस में सवार महिला सूरज कुंवर के बैग से चोरो ने 10 तोला सोने के जेवर चुरा लिए। कोरटा गांव की सुरज कुंवर ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह 28 नवंबर को आशापुरा ज्वेलर्स शिवगंज से सोने के जेवर। इस में आड (गले का हार) छह तोला, कान के झुमके सवा तीन तोला के लेकर नाडोल से भीनमाल जा रही थी। बस में शुक्रवार शाम 4.35 बजे चढ़कर पीहर सांचौर के लिए रवाना हुई। बेग में खरीदे जेवर थे। शिवगंज से बेटी के साथ बस में बैठकर भीनमाल के लिए रवाना हुई, तो शिवगंज बस स्टैंड से अनजान व्यक्ति बस में चढा और पास बैठ गया। बड़ा बैग होने की वजह से बस की गैलेरी में सीट के पास पड़ा था। अनजान व्यक्ति के साथ पास में बैठा व्यक्ति उनकी सीट व गैलेरी के बीच खड़ा हुआ। वह अनजान व्यक्ति बोला बैग सही पड़ा है। उसके साथ आया अन्य व्यक्ति सीट के सामने आया। वह अनजान व्यक्ति सीट पर सिर देकर बेग पर झुका ताकी बेग दिखे नही, फिर दोनों व्यक्ति सिरोही उतर गए। सांचौर जाकर बेग खोलकर देखा तो बेग में जेवर की छोटी थेली नहीं थी उक्त अनजान लोगों ने योजना बंद तरीके से जेवरात की चोरी की महिला ने उन पर जताई शंका 

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर