Explore

Search

December 6, 2025 9:15 am

श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे है समाज सेवी व जनप्रतिनिधि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे है समाज सेवी व जनप्रतिनिधि

वरिष्ठ समाजसेवी, कर्मचारी नेता राव को मातृ शोक

पोसालिया – वरिष्ठ कर्मचारी नेता व विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख, समाज सेवी गोपाल सिंह राव पोसालिया के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे है।राव की माताजी श्रीमती देवी कुंवर धर्मपत्नी स्व हरि सिंह का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया।शोकाकुल परिवार व मृतक आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की जा रही है।श्रीमती देवी कुंवर विगत दो महीने से बीमार थी तथा भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर के आईसीयू वार्ड में भर्ती थी।गोप सिंह देवडा जिला अध्यक्ष सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान सिरोही, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सुमेर सिंह चौहान, भाजपा नेता प्रताप परमार,राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी,प्रधानाचार्य बलवीर सिंह सिसोदिया,जब्बरसिंह चौहान, सेवानिवृत्त आरएएस,आइएस अधिकारी,पुर्व सरपंच राजेंद्र माली,प्रशासक रेखा कुंवर मानसिंह,कांतिलाल टेलर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी, समाज सेवी,जन प्रतिनिधि सांत्वना देने पहुंच रहे है।सभी ने मृतक आत्मा के मोक्ष देवलोक गमन तथा शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति परमात्मा से देने की कामना कर रहे है।राव ने बताया कि हरि इच्छा प्रबल है। इस निमित्त उनोरे लार एकादशा दिनांक 20 नवंबर 2025 गुरुवार को तथा द्वादश (बारहवां) दिनांक 21 नवंबर 2025 शुक्रवार को रखा गया है ।सो समस्त सिरदार , स्नेही दिनांक 20 नवंबर 2025 गुरुवार को पधारसी।

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर