Explore

Search

December 6, 2025 9:15 am

संसदीय क्षेत्र में होगा सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संसदीय क्षेत्र में होगा सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ

ग्रामीण व शहरी युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह, पारंपरिक खेलों से जुड़ेंगे युवा – फिट इंडिया मूवमेंट को मिलेगा बल

सिरोही/ संसदीय क्षेत्र में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने और युवाओं में फिटनेस एवं प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव-2025 का सिरोही जिले में 6 व 7 नवंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के प्रथम चरण का भव्य शुभारंभ 6 नवंबर को होगा। इस आयोजन को लेकर ग्रामीण इलाकों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक उत्साह का माहौल है।

महोत्सव जिला संयोजक एवं भाजपा महामंत्री गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि आयोजन में जिले के युवा खिलाड़ी पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार के खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन को लेकर पंचायत स्तर पर तैयारियां जोरशोर से की गई हैं। आयोजन के उद्घाटन समारोह में सांसद लुंबाराम चौधरी, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक समाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान ललिता कुंवर, हंसमुख मेघवाल, राधिका देवासी, नितिन बंसल, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, सभी जनप्रतिनिधि एवं विधानसभा, मंडल प्रभारी व संयोजक सहित पार्टी संगठन के पदाधिकारी विभिन्न पंचायतो के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पारंपरिक खेलों से जोड़ना, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देना और “फिट इंडिया मूवमेंट” को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है।

कबड्डी से लेकर वॉलीबॉल तक होंगे मुकाबले

महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और एथलेटिक्स जैसे लोकप्रिय खेल शामिल किए गए हैं। पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता टीमें क्लस्टर स्तर पर खेलेंगी, जबकि क्लस्टर स्तर की विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चाप अगले चरण में जिला स्तर व अंत में लोकसभा स्तर पर आयोजन होंगे।

इन प्रतियोगिताओं को पुरुष और महिला खिलाड़ियों के अलग-अलग आयु वर्गों में बांटा गया है, ताकि हर वर्ग के खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार भाग ले सकें। पंचायत और ब्लॉक स्तर पर खेल मैदान चिह्नित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

कंट्रोल रूम और निर्णायक मंडल बनाए गए

महोत्सव के सुचारु संचालन के लिए ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से प्रतियोगिताओं से संबंधित समस्त सूचनाओं का संकलन, प्रविष्टि और समस्या समाधान किया जाएगा। इसके अलावा निर्णायक मंडल के संयोजक के रूप में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों की टीम गठित की गई है, जो प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निष्पक्ष रूप से करेगी।

संगठन स्तर पर बनी प्रभारियों की टीम –

सांसद की ओर से आयोजन की सफलता के लिए संगठन स्तर पर संयोजक एवं प्रभारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम मैदान स्तर पर समन्वय का कार्य करेगी और सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल महोत्सव का संचालन अनुशासित और उत्साहपूर्ण माहौल में हो।

युवा शक्ति को मिलेगा मंच –

यह आयोजन न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगा बल्कि युवाओं में टीम स्पिरिट, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा देगा। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित कर फिट इंडिया मूवमेंट को बल मिलेगा और जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलगी।

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर