Explore

Search

December 6, 2025 9:15 am

 सेवा और संस्कार – ‘आओ खुशियाँ बाँटें’ सेवा प्रकल्प के अंतर्गत स्वेटर वितरण कार्यक्रम 

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 सेवा और संस्कार – ‘आओ खुशियाँ बाँटें’ सेवा प्रकल्प के अंतर्गत स्वेटर वितरण कार्यक्रम

शिवगंज / लायंस क्लब शिवगंज–सुमेरपुर द्वारा संचालित सेवा और संस्कार एवं आओ खुशियाँ बाँटें सेवा प्रकल्प के तहत ग्रामीण विद्यालयों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी है

स्वर्गीय नाथूलाल जी की पावन स्मृति में श्री चुन्नीलाल नाथूलाल अग्रवाल परिवार के सहयोग से यह सेवा अभियान किया है। इस क्रम में 28 नवंबर 2025, शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ा वेरा, कलदरी के विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण किया गया। इस सेवा गतिविधि में विद्यालय के 133 अभावग्रस्त एवं पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले विद्यार्थियों को शरद ऋतु हेतु गर्म स्वेटर प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों में अत्यंत हर्ष देखा गया।
स्वेटर वितरण का शुभ कार्य सहयोगकर्ता परिवार के सदस्य लॉयन चेतन जी अग्रवाल के कर-कमलों से सम्पादित हुआ।कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन नरेंद्र जैन, क्लब सचिव लायन योगेश पटवा, पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज अग्रवाल, क्लब सदस्य रजत झंवर, विद्यालय प्रधानाचार्य श्री हिंगलाज दान, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। लायंस क्लब शिवगंज–सुमेरपुर ने संकल्प व्यक्त किया कि—
“स्वेटर वितरण का यह सेवा प्रकल्प आगामी दिनों में भी विभिन्न ग्रामीण विद्यालयों में जारी रहेगा।”

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर