Explore

Search

December 6, 2025 9:17 am

रामझरोखा मैदान में गरबा के साथ गुजरात व मारवाड़ की लोक कला संस्कृति का मिश्रण दिखा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रामझरोखा मैदान में गरबा के साथ गुजरात व मारवाड़ की लोक कला संस्कृति का मिश्रण दिखा

मेहंदी तो मांडी मारवाड़नी एनो रंग गयो गुजरात रे… सरीखे के गीतों पर थिरक रहे कदम

सिरोही। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देवनगरी सिरोही सहित अर्बुदांचल क्षेत्र में गुजराती संस्कृति से ओतप्रोत गरबा व डांडिया रास की महक चारों तरफ फैली है इसमें मारवाड़ की लोक कला का मिश्रण भी गरबा महोत्सव में चार चांद लग रहा है।

लोकप्रिय गरबा गीत “मेहंदी तो मांडी मारवाड़नी एनो रंग गयो गुजरात रे…” सरीखे एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रद्धा, भाव भक्ति का अदभुत संगम गरबा पंडालों में नजर आ रहा है।

जगदम्बे नवयुवक मण्डल के संरक्षक लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार मुख्यालय के रामझरोखा मैदान में सांझ ढलते ही माता जगदंबा की प्रतिमा के दर्शनार्थ श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दरबार में मत्था टेककर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति को लेकर सपरिवार ढोक लगा रहे हैं। नवरात्र में माता से मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए रात्रि आरती में भी श्रद्धालुओ रेला उमड़ रहा है। साथ ही माता बहने सजधज कर पारंपरिक परिधानो को पहनकर चमकदार वेशभूषा में गुजराती गीतों को गुनगुनाते हुए गरबा पांडाल में खींचे चले आ रहे हैं। शुक्रवार देर रात तक चले गरबा आयोजन में नवली नौरता की सुहानी रात में युवा वर्ग जोश से लबरेज होकर गरबों की स्वर लहरियों से गूंजती फिजा के बीच आस्था से भरी श्रद्धा को अपने सधे कदमों से व्यक्त करते नजर आए। नगर के हृदय स्थल रामझरोखा मैदान में युवक युवतियों का गरबों को लेकर जोश व जुनून परवान चढ़ चुका है जो सर चढ़कर बोल रहा है। माता जगदंबा दुर्गा की आराधना और ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते श्रद्धालु, जगमग ज्योति से टिमटिमाती रोशनी, डेकोरेशन आदि सब ने मिलकर खुशनुमा माहौल बना दिया।

मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी सहित मण्डल की पूरी टीम मुस्तेदी से व्यवस्थाओं को अंजाम दे रही है। मंडल की ओर से इस बार बड़े पैमाने पर गरबा नृत्य करने वालों के लिए कई पुरस्कारों की व्यवस्था की है जिससे गरबा खेलेया माता बहने प्रफुल्लित है।

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर