रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर पहले बैच का प्रशिक्षण पूर्ण
शिवगंज / राजकीय कन्या महाविद्यालय शिवगंज में स्थापित रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर पहले बैच का 24 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण होने तथा द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का शुभारम्भ समारोह पूर्वक किया गया |
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नोडल प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने वर्तमान समय में छात्राओं हेतु आत्म रक्षा प्रशिक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्म रक्षा प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ता है तथा जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान स्वयं के स्तर पर कर पाने की क्षमता विकसित होती है | प्रशिक्षण केंद्र के संयोजक डॉ नरपत सिंह देवड़ा ने पूर्ण हुए प्रथम बैच के दौरान छात्राओं को अभ्यास करवाए गए व्यायाम .योगात्मरक्षा, किक,लैंगिक सशक्तिकरण ,पंच, ब्लॉक जैसी मूलभूत आत्म रक्षा तकनीकों के बारें में जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर प्रथम बैच पूर्ण करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | 24 दिवस के प्रशिक्षण में 40 छात्राओ ने भाग लिया व ट्रेनर महिला कांस्टेबल पदम कँवर ने छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाये | प्रशिक्षण प्राप्त छात्रा लज़ीना टाक व अर्चना सोनी ने अपने विचार साझा किये तथा कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य सहायक आचार्य कैलाश चन्द्र परमार, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. खेतपाल रावल, शिवम् गोयल, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. दाना राम व पुष्पा कालरवाल उपस्थित रहे |
