Explore

Search

December 6, 2025 9:17 am

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेश हुआ आगाज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेश हुआ आगाज

शिक्षक ही ऐसे समाज को आगे लाकर उसमें समरसता के भाव भर सकता है …..लोढ़ा

पोसालिया (शिवगंज) शंखेश्वर सुखधाम जैन तीर्थ में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने आज समाज में जातिवाद के नाम से इतना जहर घोल दिया है जिससे समाज के लोगों को किराए पर घर उपलब्ध नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं भयावह स्थिति है।

शिक्षक ही ऐसे समाज को आगे लाकर उसमें समरसता के भाव भर सकता है । लोढ़ा ने कहा कि शिक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में बच्चों में सकारात्मक भावना कैसे बढे वैसा प्रयास करना चाहिए। समाज का सबसे शिक्षित वर्ग शिक्षक हैं जो आगे आकर समाज को नई दशा व दिशा का ज्ञान कराएगा। तभी समाज लोकतांत्रिक मूल्यों पर खरा उतर सकता है। लोढ़ा ने संगठन द्वारा समय-समय पर कर्मचारी हितों के लिए किये जा रहे संघर्ष को उचित व जायज बताया और कहा कि संगठन को हकों के लिए हमेशा हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि खंदरा मठ के रामनाथ महाराज ने अधिवेशन में शिक्षकों से बच्चों को संस्कारवान बनाकर समाज को प्रगति पर ले जाने का कार्य जिम्मेदारी से करें तभी समाज आगे बढ़ेगा । संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कोई आमूलचूल परिवर्तन नहीं होना खेदजनक स्थिति है । स्कूलों स्थिति चिंताजनक है ना भर्ती ना डीपीसी, नए पद सृजित करने, तबादलों में पसंद ना पसंद आधार पर प्रधानाचार्य को प्रताड़ित करना, कर्मचारी मांगों के प्रति सरकार का कर्मचारी विरोधी रवैये से राज्य भर के कर्मचारी खफा हैं । वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इनामुल हक कुरैशी ने कहा कि शिक्षकों को ऑनलाइन व गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि वजिंगराम घाँची पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवगंज एवं डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष शिवगंज का भी आतिथ्य रहा। जिला मंत्री छगनलाल भाटी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संगठन के कार्य विधि रीति- नीति से अवगत कराया।
जिला अध्यक्ष देवेश खत्री ने शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष में अधिक सहभागिता निभाएं। सभा अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है संगठन को मजबूत बनाने में अधिक संख्या में हर स्तर पर सहयोग करें। इस अवसर पर उप शाखा अध्यक्ष देशा राम मीणा, बिरजू चौधरी, राहुल कुमार, रमेश कुमार दहिया, सुरेश वसेटा, रमेश रांगी, हरिराम कलावंत, धर्मेंद्र खत्री, शकील खोखर, रघुनाथ मीणा, कांतिलाल मीणा, शैतान सिंह देवड़ा, सत्यनारायण बैरवा, सत्येंद्र सिंह राठौड़, गीता भाटी, महिपाल सिंह ने विचार व्यक्त किये। संयोजक सहसंयोजक एवं सचिव का साफा माला द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान के उपरांत संयोजक ने अधिवेशन में सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन हरिराम कलावंत ने किया।

Khabar Manch 24
Author: Khabar Manch 24

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर